फलक के तारे तेरी आँखों में टिम टिम |
सावन के बादल तेरी बाँहों में रिम झिम ||
दिन का उजाला तेरी गोद में छाया सा,
रात का अँधेरा भी तेरे संग रौशनी मद्धम ||
क्यों तुझे खुदा से बढ़कर माना हमने |
तुझपर सबसे ज्यादा हक़ माना हमने ||
रहे कोई तेरे मेरे दरमियाँ केसे मुमकिन हें |
तू हें अन्दर मेरे ये आज जाना हमने ||
अब जो ये मेरी जिन्दगी अलग हें |
मेरी खुद से जो ये दोस्ती अलग हें ||
रहे तेरी याद के गुलाब मेरी किताब में ऐसे |
तेरी खुश्बुओ में आज मेरी हस्ती अलग हें ||
क्या कहे की क्यों अब ये जिन्दगी अलग हें |||
Chandresh - थोड़ी सी कलम थोड़ी सी स्याही, मंजिलें मुश्किल मगर में हूँ राही |
मुझे रुकना नहीं किसी एक जगह, उसने की हें कहीं थमने से मनाही ||
No comments:
Post a Comment